Puja Details

कालसर्प दोष शांति किसी भी जातक की जन्म पत्रिका (कुंडली) में राहु केतु को छोड़कर सभी ग्रह एक तरफ विराजमान (स्थापित) हो जाते हैं उसे जातक की जन्म पत्रिका में कालसर्प दोष उत्पन्न होता है, कालसर्प दोष 288 प्रकार के होते हैं मुख्य रूप में 12 प्रकार के कालसर्प होते हैं, अनंत नाम का कालसर्प, तक्षक कालसर्प, महापदम कालसर्प, पद्मनाभ नाम का कालसर्प, कुलिक नामक कालसर्प, इत्यादि 12 प्रकार के कालसर्प होते हैं जिनका निवारण हमारे द्वारा जातक की कुंडली को ध्यान में रख कर किया जाता है।